मल्लिका फैशन लाइफस्टाइल – समर और वेडिंग विशेष प्रदर्शनी
शहरवासियों का उत्तम प्रतिसाद

* श्रीमती सबलोक के हस्ते उद्घाटन
* आज अंतिम दिन
अमरावती/ दि.8 – मध्य भारत की मशहूर मल्लिका फैशन एंड लाइफ स्टाइल एक्झीबिशन -समर और वेडिंग विशेष प्रदर्शरनी अमरावती के होटल महफिल इन , अमरावती में फिर एक बार 7 और 8 अप्रैल को लगाई गई. एक्झीबिशन का उद्घाटन संचालिका श्रीमती प्रतिमा सबलोक के हस्ते हुआ. अमरावती से ग्राहकाेंं का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. आज 8 अप्रैल को एक्झीबिशन का आखरी दिन है.
देश के प्रसिध्द डिजाइनर्स के उत्पाद प्रदर्शनी में रखे गये हैं. नामचीन डिजाइनर्स को एक ही मंच पर लाया गया है. उनके द्बारा तैयार आकर्षक व अनोखे आउटफीट व डेकोर कलेक्शन ग्राहक चाव से खरीदी कर रहे हैं.
मल्लिका फैशन लाइफ स्टाइल प्रदर्शनी को नागपुर, वर्धा, नाशिक, नांदेड, लातूर, राजनांदगांव, पटना आदि शहरों में भी जोरदार रिस्पॉन्स मिला. सैकडों की संख्या में गृहणियां तेज धूप के बावजूद होटल महफिल इन उमडी. जहां प्रदर्शनी में समर और वेडिंग स्पेशल कलेक्शन, अॅपारल, ज्वेलरी, फुटवेयर, फैशन अॅसेसरीज एवं ढेर सारे आयटम्स उपलब्ध है. शगुन आर्ट ज्वेलरी, सक्रंच एन्ड नॉटस, खुशी ज्वेलस, कार्तिकी फैशन, द एलीगट स्टोअर्स, शीमर अॅन्ड शाईन, देसी कबीर कोर्टयार्ड, दिल्ली हट, ड्रिम गर्ल, लॅवीश फैशन, गांधी खादी कुर्ती, सुता साडी, चाफा डेली नीडस इत्यादी सब एक ही छत के नीचे उपलब्ध है. इन स्टॉल्स के अलावा कई अन्य स्टॉल्स भी उपलब्ध है. गृहणियां और फैशन के चाहनेवाले मल्लिका प्रदर्शनी को बडा पसंद कर रहे हैं.