दर्यापुर में मल्लिनाथ निर्वाण महोत्सव
श्री 1008 मल्लिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में आयोजन

दर्यापुर/दि.4-श्री 1008 मल्लिनाथ दिगंबर जैन मंदिर दर्यापुर में मल्लिनाथ निर्वाण महोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भक्ताम्बर विधान संपन्न कराया गया. भक्ताम्बर विधान का आयोजन लता विजयकुमार वाढोकर पुणे की ओर से किया गया था. विधान के लिए इंद्र इंद्रानी के रूप में अखिल दिगंबर जैन सैतवाल संस्था अकोला जिला अध्यक्ष प्रा. अनंत आगरकर व प्रीति सहभागी हुए थे.
यह विधान विशेष अतिथि व पंडित के रूप में उपस्थित अकोला के डॉ. रामभाऊ वाढोकर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ. महोत्सव के लिए अकोला के सेवानिवृत्त कार्यकारी अभियंता लोकनिर्माण विभाग के शरदचंद्र वाकले की उपस्थिति रही. कार्यक्रम में दर्यापुर शहर का संपूर्ण जैन समाज बडी संख्या में उपस्थित रहा. कार्यक्रम में निर्वाण लड्डू अर्पित किया गया गया. विधान के लिए दिगंबर महा समिति पद्मावति इकाई शाखा दर्यापुर की महिला शाखा ने संगीतमय साथ दिया. कार्यक्रम का समापन महाप्रसाद से हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंदिर के सभी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया. इस अवसर पर मल्लिनाथ मंदिर के अध्यक्ष मोहन आगरकर, अशोक फुलंब्रीकर, मनोहर खंडारे, प्रकाश टोपरे, जेनेन्द्र वरूलकर, श्याम आगरकर, अमोल विटालकर, आशीष उखलकर, विलास महाजन, विजय फुलंब्रीकर, अशोक फुरसुले, प्रवीण आगरकर, मोनू अवतारे, सौरभ फुरसुले, तन्मय महाजन, विहान महाजन सहित सभी श्रावक एवं श्राविकाएं उपस्थित थे.