मालटेकडी, सिंभोरा, तपोवन जलशुद्धिकरण प्रकल्प चलेंगे सौर उर्जा पर
बिजली की खपत में बडी बचत
* महाउर्जा द्बारा खडे किये जा रहे प्रकल्प
अमरावती/दि.20 – शहर को जलापूर्ति करने वाले महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के जलशुद्धिकरण प्रकल्प मालटेकडी, सिंभोरा, तपोवन में महाउर्जा द्बारा सौर उर्जा प्रकल्प शुरु किये जा रहे है. तपोवन हेड वर्क में 365 किलो वैट क्षमता का प्रकल्प कार्यान्वयित हो गया है. शेष सभी सौर उर्जा प्रकल्प शुरु होने के बाद महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के बिजली की खपत में बडी बचत होने का दावा किया जा रहा है.
शहर में जलापूर्ति के लिए बडी मात्रा में बिजली की खपत होती है. पानी का स्टोरेज, वहन, शुद्धिकरण करने वाले महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के विभिन्न केंद्रों पर सौर उर्जा प्रकल्प खडे किये जा रहे है. तपोवन हेड वर्क में 365 किलो वैट का प्रकल्प शुरु हो गया है. सिंभोरा हेड वर्क में 990 किलो वैट व मालटेकडी जलशुद्धिकरण केंद्र पर 110 किलो वैट क्षमता का उर्जा प्रकल्प लगाया जा रहा है. जल्द ही यह प्रकल्प भी शुरु हो जाएंगे. जिससे मजीप्रा के बिजली बिलों में बडी बचत होंगी.
* 10 सौर उर्जा प्रकल्प का काम शुरु
महाउर्जा द्बारा अमरावती जिले में 1.465 मेगा वैट क्षमता के 3, यवतमाल में 3.94 मेगा वैट क्षमता के 7 व अकोला में 1.4 मेगा वैट क्षमता के 2 ऐसे कुल 5.959 मेगा वैट क्षमता वाले 10 सौर उर्जा प्रकल्पों का काम शुरु है. अपारंपारिक उर्जा निर्मिति के इन प्रकल्पों के कारण बिजली की खपत में कमी आकर पर्यावरण संवर्धन साधा जाएंगा.