अमरावतीमहाराष्ट्र

मालू परिवार ने गणमान्यों को दिया भूमि दान व भूमिपूजन का निमंत्रण पत्र

अमरावती /दि.3– आगामी 8 मई को रेवसा मार्ग पर मालू सिटी स्थित एक लाख हेक्टअर फीट जमीन को मालू परिवार द्वारा दान स्वरुप इस्कॉन मंदिर के सुपूर्द किया जाएगा. साथ ही इस्कॉन मंदिर द्वारा इस जमीन पर भव्य मंदिर के निर्माण का उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों भूमिपूजन किया जाएगा. जिसे लेकर तैयार की गई नियंत्रण पत्रिका प्रदान करते हुए मालू परिवार द्वारा कई गणमान्यों को इस भूमि दान व भूमिपूजन समारोह में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया जा रहा है. जिसके तहत मालू एंटरप्राईजेस के संचालक वरुण मालू व प्रज्वल मालू ने इस्कॉन मंदिर के पदाधिकारियों के संग राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक रवि राणा व प्रवीण तायडे, पूर्व सांसद नवनीत राणा, पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता, डॉ. सुनील देशमुख व प्रवीण पोटे, भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी किरण पातुरकर, कांग्रेस प्रदेश सचिव किशोर बोरकर, कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, शिवसेना की महिला नेत्री प्रीति बंड व पोटे शिक्षा संस्था के उपाध्यक्ष श्रेयस पोटे आदि गणमान्यों को आज बडे स्नेहपूर्वक इस आयोजन की निमंत्रण पत्रिका प्रदान की तथा उनसे कार्यक्रम में उपस्थित रहने का अनुरोध किया.
इस समय वरुण मालू व प्रज्वल मालू के साथ शिवसेना के जिला प्रमुख अरुण पडोले एवं प्रतिक खंडेलवाल, प्रदीप हिवसे, गौरव तिवारी व गब्बर आदि उपस्थित थे.

 

 

Back to top button