अमरावती

मालविय दंपति ने बुजुर्ग महिलाओं में बांटी साडी

होली के अवसर पर लिया बडों का आशीर्वाद

* ग्रिटींग में माध्यम से शुभकामना और गुलाल भी बांटे
धारणी/ दि.19 – यहां के नेहरु नगर, प्रभागक्रमांक 7 निवासी समाजसेवक सूरज मालविय व उनकी पत्नी ने अपने प्रभाग की बुजुर्ग महिलाओं को होली के शुभ अवसर पर साडियां बांटी. वृध्दजनों को ग्रिटींग कार्ड के माध्मम से शुभकामनाएं देते हुए गुलाल के पैकेट भी वितरित किये और बुजुर्गो का होली पर आशीर्वाद प्राप्त किया.
समाजसेवा में हमेशा तत्पर रहने वाले सूरज मालविय ने इससे पहले अपने प्रभाग वासियों के पीने के पानी की समस्या, नाली की समस्या, रास्ते की समस्या जैसी कई समस्याएं हल की है. जब भी किसी व्यक्ति पर काई भी विपदा आती है तो वे दिन रात सहायता के लिए तैयार रहते है. कोरोना काल में भी उन्होंने लोगों की सहायता की. उनकी समाजसेवा को देखते हुए सूरज मालविय ने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. हमेशा समाज कार्य में आगे रहने वाले सूरज मालविय व उनकी पत्नी ने होली के अवसर पर अपने प्रभाग की सभी बुजुर्ग महिलाओं को साडियां प्रदान कर उनका आशीर्वाद लिया. इतना ही नहीं तो ग्रिटींग के माध्यम से शुभकामनाएं देते हुए गुलाल के पैकेट भी वितरित किये. सूरज मालविय की पत्नी को आदिवासी भाषा का भलीभाती ज्ञान होने के कारण उन्होंने आदिवासी भाषा में प्रभागवासियों से संवाद साधकर होली की शुभकामनाएं दी. साथ ही प्रभागवासियों की समस्या जानकर उनकी समस्या में हर समय खडे रहने के लिए कटीबध होने का इस समय वादा भी किया.

Back to top button