अमरावती

मामा ही निकला नराधम

पथ्रोट में अल्पवयीन के गर्भपात का मामला

अमरावती/दि.12 – गत रोज जिले के पथ्रोट परिसर में एक अल्पवयीन युवती का अघोरी पध्दति से गर्भपात कराये जाने का मामला सामने आया था, लेकिन अब इस मामले ने एक नया ही मोड ले लिया है. जिसमें पता चला है कि, इस युवती का गर्भपात नहीं कराया गया, बल्कि उसकी प्राकृतिक तौर पर प्रसूति हुई, किंतु सातवे माह में ही प्रसूति होने के चलते बच्चा मृत पैदा हुआ. इसके अलावा इस युवती को जो व्यक्ति गर्भपात कराने हेतु लाया था, वहीं इस युवती के साथ दुराचार का आरोपी निकला, जो रिश्ते में इस युवती का मामा है. जिसे गिरफ्तार करने के साथ ही इस युवती की शिकायत पर दो अन्य महिलाओं के खिलाफ भी अपराध दर्ज किया गया है.
बता दें कि, पथ्रोट के पास एक खेत परिसर में विगत 10 अगस्त को यह घटना उजागर हुई थी. जिसके बाद बुधवार की शाम पथ्रोट पुलिस ने मध्यप्रदेश के निवासी दशरथ नामक 38 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिसके खिलाफ बलात्कार व पाक्सो का अपराध दर्ज किया गया है. पता चला है कि, कोविड संक्रमण के चलते शालाएं बंद रहने की वजह से पीडिता मध्यप्रदेश स्थित अपने मूल गांव वापिस गई थी. जहां पर रिश्ते में फूफेरा मामा लगनेवाले दशरथ ने उस पर अत्याचार किया. जिससे वह गर्भवती हो गई. पश्चात साढे सात माह की गर्भवति होने के बाद उसका गर्भपात करने के उद्देश्य से दशरथ दो अन्य महिलाओं के साथ इस युवती को लेकर दस दिन पहले पथ्रोट के पास पहुंचा और यहां पर अपने एक रिश्तेदार की झोपडी में रहने लगा. यहां पीडिता को कुछ जडीबुटिया खिलाई गयी. जिसके बाद उसे प्रसव पीडा होनी शुरू हुई और 9 अगस्त को उसकी प्रसूति हुई. जिसमें मृत बच्चा पैदा हुआ. पश्चात अत्याधिक रक्तस्त्राव होने की वजह से इस युवती को अंजनगांव सूर्जी के ग्रामीण अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से उसे अमरावती के जिला सामान्य अस्पताल में रेफर किया गया. जिसके बाद यह पूरा मामला उजागर हुआ और पुलिस ने पथ्रोट गांव की झोपडी में थैली में छिपाकर रखे गये मृत बच्चे के शव को बरामद किया. पश्चात की गई जांच में पता चला कि, यह गर्भपात का मामला नहीं है, बल्कि प्रसूति का मामला है. किंतु यह युवती शारीरिक शोषण की वजह से गर्भवती हुई थी.

Related Articles

Back to top button