अमरावती

मामा के हत्यारे भांजे को आज 27 तक पुलिस कस्टडी

बडनेरा पुलिस ने रात में किया गिरफ्तार

अमरावती/ दि.27 – गालिगलौज करने वाले चचेरे मामा की हत्या करने वाले भांजे को बडनेरा पुलिस ने देर रात के समय गिरफ्तार कर लिया. अदालत ने उसे आज 27 जून तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये है. 24 जून की सुबह 5 बजे अंजनगांव बारी में मुरली नांदणे की लाठी से पीटपीटकर हत्या कर दी थी.
रोशन मनोहर केवदे (22, दहिगांव पूर्णा, ह. मु. अंजनगांव बारी) यह हत्यारे भांजे का नाम हेै. बडनेरा पुलिस ने आरोपी रोशन के खिलाफ 24 जून की रात 10.40 बजे दफा 302 के तहत अपराध दर्ज किया था. उसे शुक्रवार की रात को ही गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को स्थानीय अदालत ने उसे तीन दिन पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये है. इस मामले में मृतक के पुत्र तेजस नांदणे (24, गोपाल नगर, अमरावती) ने दी शिकायत के अनुसार मुरलीधर परिवार से दूर अंजनगांव बारी में केवदे परिवार के साथ रहता था. उसकी केवदे परिवार से घनिष्ठता थी. 24 जून को शराब पिकर केवदे के घर पहुंचे और गालिया देने लगे, रोशन ने फटकार लगाई तो विवाद बढ गया. रोशन ने लाठी से हमला कर घायल कर दिया. जिससे कारण नांदणे वहीं जमीन पर ढेर हो गाय. उसकी अस्पताल ले जाने के पहले ही मौत हो गई थी.

Related Articles

Back to top button