अमरावतीमहाराष्ट्र

निर्माणकार्य स्थल से इलेक्ट्रीक साहित्य चुराने वाला धरा गया

गाडगे नगर पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/दि.10– गाडगे नगर थाना क्षेत्र के सोनल कालोनी के पास रत्नदीप विहार में जारी मकान के निर्माणकार्य स्थल से चोरी हुए इलेक्ट्रीक साहित्य के मामले में पुलिस ने आरोपी को पकडकर उसके पास से चोरी का माल जब्त करने में सफलता प्राप्त की है. पकडे गये आरोपी के नाम सुजीत ताराचंद वैद्य (43) है.
जानकारी के मुताबिक रविवार 9 फरवरी को मुकेश नारायण गवई (40) ने गाडगे नगर पुलिस थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज की थी कि, उसका सोनल कालोनी के पास रत्नदीप विहार प्लॉट नं. 14/ए में मकान का निर्माणकार्य शुरु है. इस निर्माणकार्य स्थल पर उसने इलेक्ट्रीक साहित्य रखा था. उसमें से 19 हजार 245 हजार रुपए का माल को चुराकर ले गया. गाडगे नगर पुलिस ने बीएनएस की धारा 305 (ए) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की और मिली जानकारी के आधार पर जानकी नगर निवासी सुजित वैद्य को कब्जे में लेकर पूछताछ की, तब उसने चोरी की कबूली दी. पुलिस ने उसके पास से चोरी का माल बरामद कर लिया है. यह कार्रवाई थानेदार ब्रह्मा गिरी के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक मनोजकुमार मानकर, उपनिरीक्षक आरती गवई, हेड कांस्टेबल जावेद अहमद, राजू आप्पा बाहेनकर, अनूप झगडे, बंडू खडसे, अभिजीत गावंडे, मनीष कलंबे, चालक ज्ञानेश्वर राहिरे ने की.

Back to top button