अमरावती

हमालपुरा में हथियार के साथ युवक को पकडा

अमरावती/दि.13 – हाथों में घातक हथियार लेकर परिसर में दहशत निर्माण करने वाले आदित्य उर्फ जादू दिपक शिंगाडे नामक 19 वर्षीय युवक को कल बुधवार रात पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आदित्य उर्फ जादू दिपक शिंगाडे यह हाथों में तलवार लेकर दहशत निर्माण कर रहा था, इस तरह की जानकारी पुलिस को मिली थी. उसके खिलाफ हथियार प्रतिबंधक कानून के अनुसार कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई हेडकाँस्टेबल सागर सरदार, नायक सिपाही छोटेलाल यादव, दिनेश भिसे, निलेश गुल्हाने, नरेश मोहरील के दल ने की.

Back to top button