बिजली के खंबे से गिरकर व्यक्ति की मौत

साखरखेर्डा/दि 7- साखरखेर्डा थाना क्षेत्र में आनेवाले रताली स्थित एक व्यक्ति का शव 3 अप्रैल को बरामद होने से परिसर में खलबली मच गई है. मृतक की शिनाख्त नारायण भाऊराव मैद (50) के रुप में की गई है. नारायण मैद की विद्युत डीपी से गिरने से मृत्यु होने का अनुमान लगाया गया है.
दो दिनों से वह ग्रामवासियों को दिखाई नहीं दिया था. गांव में यह भी चर्चा थी कि उसका अपहरण हुआ है. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रताली ग्राम निवासी नारायण मैद यह विद्युत कर्मचारियों को बिजली दुरुस्ती के कार्य में सहायता करता था. 3 अप्रैल को रताली निवासी विठ्ठल गायकवाड के खेत का ट्रांसफार्मर बिगड गया था. वह दुरुस्त करने के लिए नारायण पोल पर चढ़ गया. इस दौरान उसका पैर फिसलने से वह नीचे गिर गया. इस घटना में उसके सिर पर गंभीर चोटे आने से उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. 5 अप्रैल को सुबह कुछ लोगों को इश घटना का पता चलने पर नारायण की हत्या कर शव फेंका रहने की अफवाह गांव में फैल गई थी. वैद्यकिय अधिकारी द्वारा शव का पोस्टमार्टम किए जाने पर नारायण की मृत्यु बिजली के खंबे से गिरकर होने का पता चला. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.