अमरावतीमहाराष्ट्र

करंट लगने से व्यक्ति की मौत

मोर्शी/दि.31– बेलोना के एक 62 वर्षीय व्यक्ति की शॉर्टसर्कीट के कारण लगे करंट से मृत्यु हो गई. यह घटना बुधवार 29 मई को अपरान्ह 4 बजे के दौरान उजागर हुई. मृतक व्यक्ति का नाम बाबुलाल माणिकराव गायकवाड (62) है.

जानकारी के मुताबिक बेलोना ग्राम निवासी बाबुलाल गायकवाड का खेत झोलंबा खेतशिवार में है. वह 29 मई को अपने खेत में संतरे के पेडो को पानी देने के लिए घर से सुबह 10 बजे गया था. खेत में जाकर हमेशा की तरह उसने मोटर शुरु करने के लिए बटन दबाया तब अचानक हुए शार्टसर्कीट के कारण वह फेंका गया और नीचे गिर पडा. पिता घर न लौटने के कारण बेटा उन्हें देखने के लिए खेत में गया तब पिता नीचे गिरे दिखाई दिए. उसने तत्काल पिता को मोर्शी के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया. लेकिन डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित किया. घटना की जानकरी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और शव पोस्टमार्टम के लिए शवागार भेज दिया. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Back to top button