दुर्घटना में जख्मी व्यक्ति की मौत

वरुड /दि. 7 – शेंदूरजना घाट थाना क्षेत्र के तिवसा घाट के निकट एक चारपहिया वाहन ने पैदल जा रहे राहगीर को 4 फरवरी को उडा दिया था. गंभीर रुप से घायल इस व्यक्ति की उपचार के दौरान बुधवार को मृत्यु हो गई. मृतक व्यक्ति का नाम मध्यप्रदेश के सागर जिले में आनेवाले गलाकोठा ग्राम निवासी गुलजारसिंह महिपसिंह गोंड (57) है.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता रामसिंह गोंड (25) और उसके पिता गुलजारसिंह गोंड यह कुछ दिन से वरुड मार्ग पर तंबू गाडकर जडीबुटी बिक्री का व्यवसाय कर रहे थे. 4 फरवरी को अपरान्ह 4 बजे के दौरान गुलजारसिंह यह वरुड शहर में किराना लेने गया था. खाना बनाने के लिए सिर पर लकडियां लाते समय अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. इस वाहन पर हरिदास धुर्वे (40) नामक चालक था. हादसे के बाद वह फरार हो गया था. घटनास्थल पर जमा हुए नागरिकों ने गुलजारसिंह को ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया. 5 फरवरी को उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. पुलिस ने रामसिंह की शिकायत पर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है.