इर्विन में उपचार दौरान व्यक्ति लापता

अमरावती/दि.14– इर्विन में इलाज करने आए बुधाराम जकसन तंती ( 41, रा. लुलकीडीही) यह अचानक किसी को बताए बिना अस्पताल से चला गया. जिसके गुमशुदा होने की शिकायत सिटी कोतवाली अमरावती में दर्ज की गई हैं.
उपचार दौरान बुधाराम जकसन तंती यह इर्विन अस्पताल से निकलने के बाद परिसर में उसे ढूंढा गया. किंतु वह मिला नहीं. उसका वर्ण निम गोरा, उंचाई 5 फूट, बाल काले बारीक, दाढी मुंछ काली व बारीक, शरीर में निले रंग का हाफ बाह की टी शर्ट, काले रंग का लोअर पहना हुआ हैं. यह व्यक्ति कही दिखाई देने पर सिटी कोतवाली पुलिस थाने में संपर्क करे या वपोनि मनोहर कोटनाके के भ्रमणध्वनी क्रमांक (8390151921), हेकॉ रमेश भ्रमणध्वनी क्रमांक (9823221021) तथा हेडकॉ उषा पांडे भ्रमणध्वनी क्रमांक (9923032298) पर संपर्क करने का आवाहन सिटी कोतवाल पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने किया हैं.