अमरावतीमहाराष्ट्र
भालू के हमले में व्यक्ति गंभीर रुप से घायल
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-1-copy-72-780x470.jpg?x10455)
अचलपुर /दि.10– एक व्यक्ति पर भालू ने हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया. यह घटना रविवार 9 फरवरी को चिखलदरा तहसील के रेट्याखेड्या गांव में घटित हुई. हमले में घायल व्यक्ति का नाम जुल्फा बिसराम धिकार है.
जख्मी जुल्फा धिकार को अचलपुर के उपजिला अस्पताल लाया गया. पश्चात उसे अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया. अमरावती में भी जख्मी की हालत गंभीर बतायी गई है और उसे नागपुर रेफर किया जा सकता है. घटना की जानकारी मिलते ही मेलघाट के विधायक केवलराम काले ने वनपरिक्षेत्र अधिकारी से चर्चा कर वैद्यकीय सेवा देने की सूचना दी. मेलघाट के किसी भी आदिवासी बंधु के साथ कोई घटना घटित होने पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा. ऐसा भी विधायक केवलराम काले ने कहा.