-
ढोल-ताशे बजाने के साथ ही बांटी गई मिठाईयां
अमरावती/दि.9 – गत रोज टोकियो में चल रही ओलम्पिक स्पर्धा के दौरान भाला फेंक स्पर्धा में भारतीय खिलाडी नीरज चोपडा द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए सुवर्णपदक हासिल किये जाने के पश्चात अमरावती जिला एथलेटिक्स संगठन व हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल द्वारा संयुक्त रूप से इर्विन चौक पर ढोल-ताशे बजाते हुए मिठाई बांटी गई और इस ऐतिहासिक पल को लेकर हर्षोल्लास मनाया गया.
पूर्व विदर्भ केसरी प्रा. डॉ. संजय तीरथकर की अगुआई में जैवलिन थ्रोवर नीरज चोपडा द्वारा सुवर्ण पदक हासिल किये जाने के उपलक्ष्य में आनंदोत्सव मनाने हेतु अमरावती शहर के सभी क्रीडा प्रेमी व एथलीट स्थानीय इर्विन चौराहे पर उपस्थित हुए थे. इस समय पूरा परिसर भारत माता की जय के नारे से गूंजायमान हो उठा था. इस अवसर पर प्रा. डॉ. संजय तीरथकर, हाजी रम्मू सेठ, क्रीडा प्रशिक्षक अतूल पाटील, राधेश्याम यादव, उमेश शर्मा, साईकिलिस्ट दीपक आत्राम, हाजी अब्दूल मुश्ताक, कल्याण मालधुरे, डबीर कुरेशी, संजय वानखडे, सुनील पिंपले, घनश्याम यादव, आहाज अली, डॉ. देबनाथ, नीलेश वंजारी, दीपक श्रीवास, संजय बढे सहित कई एथलीट व खिलाडी उपस्थित थे.