अमरावती

जेष्ठ नागरिकों के लिए नाना-नानी पार्क की व्यवस्था करें

पत्रकार मंगेश तायडे (Mangesh Tayade) की मांग

नांदगांव पेठ/दि.13 – जेष्ठ नागरिकों के लिए नाना-नानी पार्क की व्यवस्था करें ऐसी मांग पत्रकार मंगेश तायडे ने गटविकास अधिकारी से की. पत्रकार मंगेश तायडे ने कहा कि, जिस तरह से शहरी क्षेत्रों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए नाना-नानी पार्क की व्यवस्था की गई है. जिससे वरिष्ठ नागरिको में बदलाव आया है. वरिष्ठ नागरिक घर में रहने के कारण घर में कलह निर्माण होती है. अगर नाना-नानी पार्क की व्यवस्था की जाती है तो सभी वरिष्ठ नागरिक पार्क में बैठकर एक दूसरे के साथ बैठकर चर्चा करते हुए अपना समय व्यतीत कर सकते है.
नांदगांव पेठ परिसर में अनेक स्थान पर नाना-नानी पार्क का निर्माण किया जा सकता है. जिसमें प्रशासन को दखल लेने की आवश्यकता है. सेवानिवृत्ति के पश्चात वरिष्ठ नागरिक अकेले पड जाते है और उनमें निराशा का वातावरण तैयार हो जाता है. प्रशासन द्बारा पार्क की व्यवस्था की गई तो सभी वरिष्ठ नागरिक सुबह-शाम यहां बैठकर एक दूसरे से बातचीत में अपना समय व्यतीत कर सकते है, और अपना बचा हुआ जीवन जी सकते है. जिसमें तत्काल पार्क की व्यवस्था की जाए ऐसा पत्रकार मंगेश तायडे ने गटविकास अधिकारी से की.

Related Articles

Back to top button