अमरावती

मेरी मौत के जिम्मेदार वाशिम बैंक का मैनेजर और वसूली अधिकारी

संतोष साहू ने आत्महत्या से पहले लिखे सुसाइड नोट में दोनों के नाम का किया उल्लेख

* होम लोन की किश्त भरने के लिए दबाव डालकर किया था अपमानित
अमरावती/ दि.14 – खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के छाया कॉलोनी में रहने वाले संतोष साहू ने जहर पिकर आत्महत्या कर ली. संतोष साहू के जेब में मिले सुसाइड नोट में स्पष्ट उल्लेख किया हैै कि, उन्होेंने दी वाशिम अर्बन बैंक से लिये होम लोन की किश्त वक्त पर न भर पाने के कारण बैंक के मैनेजर मारोती इंगोले व वसूली अधिकारी तेजराज वानखडे ने दबाव बनाते हुए अपमानित किया था. इसी चिंता में उन्होेंने जहर पिकर आत्महत्या की है, उनकी आत्महत्या के लिए वे दोनों ही जिम्मेदार है. इस सुसाइड नोट व मृतक के पुत्र नवीन साहू की शिकायत पर खोलापुरी गेट पुलिस ने दोनों बैंक अधिकारियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.
नवीन संतोष साहू (21, छाया कॉलोनी) ने खोलापुरी गेट पुलिस थाने में दी शिकायत में कहा कि, संतोष साहु उसके पिता है. उन्होंने दी वाशिम अर्बन बैंक से 2017 में होम लोन लिया था. मगर किश्त वक्त पर न भर पाने के कारण बैंक के अधिकारी इंगोले व वानखडे ने उन्हें फोन पर अपमानित किया. 24 मई को बैेंक से नोटीस मिला. जिससे वे काफी परेशान थे. जिससे वे चिंता में रहते थे. 27 मई को संतोष साहू घर से निकल गए. इसके बाद 11 बजे शिकायतकर्ता के बडे पिता ने फोन कर बताया कि, उसके पिता ने जहर पी लिया है, गडगडेश्वर मंदिर के पास पडे है. तब शिकायतकर्ता ने जाकर देखा और निजी अस्पताल ले जाया गया, परंतु डॉक्टर ने मृत घोषित किया. इसके बाद पोस्टमार्टम गृह में संतोष साहू के जेब से सुसाइड नोट बरामद हुआ.

Related Articles

Back to top button