मुंदडा महाविद्यालयात मेजर ध्यानचंद सिंह जयंती क्रीडा दिवस के रूप में मनायी
ऑनलाइन खेल प्रश्नावली का आयोजन
चांदूर रेल्वे/प्रतिनिधि दि.३० – शहर के स्वर्गीय मदनगोपाल मुंदड़ा महाविद्यालय में क्रीडा व शारीरिक शिक्षा विभाग प्रमुख डॉ. अलका करणवाल ने मेजर ध्यानचंद सिंह की जयंती जोकि राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाई. ऑनलाइन खेल प्रश्नावली का आयोजन महाविद्यालय की ओरसे किया गया था.
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जयंत कारमोरे के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का आयोजिन किया गया था. जिसमें महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक व कर्मचारी वर्ग शामिल थे. सुरूवात में क्रीडा विभाग प्रमुख डॉ. अलका करणवाल व उपस्थितों ने मेजर ध्यानचंद सिंह के फोटो को हार अर्पण कर अभिवादन किया. इस वक्त डॉ. मीनाक्षी भांदककर, डॉ. प्रतिभा सहारे, सुषमा महावन, अतुल मेक्षाम, लता जाधव, सोनमकार मोरे, पंकज काले ,मानवटकर आदी उपस्थित थे. इस अवसर पर डॉ. अलका करणवाल ने संक्षेप में मेजर ध्यानचंद सिंह की जानकारी सभी को दी. उनका जन्म 29 अगस्त 1905 को इलाहाबाद में हुआ था. उन्होंने 1928 ,1932, 1936 ओलंपिक मे भारत को हॉकी खेल में गोल्ड मेडल दिलाया था और सबसे विशेष राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदल कर मेजर ध्यानचंद सिंह खेल रत्न पुरस्कार हो गया है. राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में डॉ. अलका करणवाल ने खेल प्रेमियों के लिए एक ऑनलाइन खेल प्रश्नावली भी रखी थी और इसमें ऑनलाइन बाहर राज्य के छात्र भी शामिल हुए थे. तथा 40% प्रश्न सही होने पर ई-सर्टिफिकेट भी दिया गया.