मानस चांडक जेसीआय अमरावती जेसीलेट विंग चेअरपर्सन नियुक्त
अमरावती प्रतिनिधि/दि. ९ – स्थानीय अमरावती एवं मध्य भारत का प्राचीन अध्याय जेसीआय अमरावती यह अध्याय राष्ट्रीय स्तर पर अपनी कार्य की वजह से अपनी एक पहचान बना चुका है. इसी अध्याय का सामान्य सदस्य बनना भी गौरव की बात है. ऐसे में जेसी आय अमरावती २०२१ वर्ष के लिए हाल ही में हुई अध्याय संयुक्त कार्यकारिणी सभा में जेसीलेट विंग चेअरपर्सन रूप में सक्रिय जेसीलेट मानस महेन्द्र चांडक को नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेसी संतोष मालानी ने नियुक्त किया. इस सभा में मुख्य रूप से भूतपूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र हेडा, गोपाल लढढा, गोपाल बजाज, नयन काकाणी, संतोष बेहरे, महेन्द्र चांडक उपस्थित थे. जेसीलेट मानस सक्रिय रूप में अध्याय से जुडा है और संस्था में कुशल रूपसे कार्य किया है.मानस के पिता महेन्द्र चांडक जेसी आय इंडिया के भूतपूर्व अंचल अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय प्रशिक्षक है और माता शैलजा चांडक जेसीआय अमरावती की भूतपूर्व महिला समूह सभापति है. मानस शाश्वत स्कूल का कक्षा आठवी की होनहार छात्र है और इस वर्ष सामाजिक कार्यक्रम माध्यम से समाज की सेवा करना है और जेसीआय अमरावती की गरिमा राष्ट्रीय स्तर पर अधिक ऊंचाई पर ले जाने का मानस बनाया है. मानस का पूरा परिवार जेसीस से समर्पित है.
मानस की इस नियुक्ति पर भूतपूर्व अंचल अध्यक्ष जेसी विजय काकाणी, महेन्द्र चांडक, प्रा. कमल खंडेलवाल, भूतपूर्व अध्यक्ष जेसी अमृत मुथा, राजेन्द्र हेडा, प्रा. गोपाल लढ्ढा, गिरीश चांडक,गौरव लुनावत, नयन काकाणी, निखिल समदरिया, गोपाल बजाज, संतोष बेहरे, निवृत्तमान अध्यक्ष अभिषेक नाहटा, अध्यक्ष संतोष मालानी, रविन्द्र निंबालकर, जयेश पनपालिया, महेश चांडक, चंचल गोलछा, संदीप बूब, अमित साबु, सचिन शहाकार, रोमित पारेख, अभिमन्यू राठी, स्वप्निल नावंदर, डॉ.विपुल भट्टड, प्रशांत वैष्णव जॉनी जयसिंघानी, सतीश कडू, महेश चांडक, जेसी सीमा बेहरे,जयरी शहाकार, सुमन गुप्ता, अनुश्री गुप्ता, शैलजा चांडक, सोनल चांडक, पलक निंबालकर इन सभी के मानस को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी. मानस की इस अभूतपूर्व विशेष उपलब्धि पर सर्वत्र बधाईयां एवं प्रशंसा की जा रही है.