शहर में जैन भवन का मानस
ओसवाल संघ के नये पदाधिकारियों कहना

अमरावती/ दि. 19 – ओसवाल संघ के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने शहर में जैन भवन स्थापित करने की दिशा में प्रयत्न करने की बात कही. उसी प्रकार कहा गया कि सभी को साथ लेकर समाज हित में कार्य किया जायेगा. निश्चित ही सामाजिक कार्यो को नया आयाम दिया जायेगा. समाज हित में छात्रवृत्ति सहित नई योजनाएं और कार्यक्रम लाकर उनका प्रभावी क्रियान्वयन किया जायेगा. धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में सहभागिता बढाने का प्रयत्न होगा. उल्लेखनीय है कि ओसवाल संघ के 300 से अधिक परिवार अमरावती में बसे हैं. प्रोफेशनल्स और बिजनैस मैन हैं.
* पवित्र अवसर मानता हूं
नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल बोथरा ने कहा कि वे अपने चयन को समाज द्बारा सेवा करने का दिया गया पवित्र अवसर मानते हैं. उन्होंने कहा कि सभी ने विश्वास करके अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी है. सभी के प्रयासों से समाज की उन्नति और सदभावना के लिए प्रयासरत रहेंगे. उन्होंने कहा कि समाज हित में जो भी प्रस्ताव आयेंगे. उस पर सभी की राय लेकर, विचारपूर्वक क्रियान्वयन होगा.
* जैन भवन हेतु प्रयास
संघ के नवनियुक्त संरक्षक कोमल बोथरा ने कहा कि समाज ने दायित्व दिया है. संघ के आयोजनों में सभी को साथ लेकर कार्य करेंगे. बोथरा ने कहा कि अमरावती शहर में जैन भवन नहीं हैं. उसके लिए सभी मिलकर प्रयत्न करेंगे. उसी प्रकार विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति और व्यापार वृध्दि संबंधी योजनाओं को क्रियान्वित करेंगे.
* उपाध्यक्ष पदम देवडा का कहना
उपाध्यक्ष निर्वाचित पदम देवडा ने कहा कि सभी को साथ लेकर समाज हित में निर्णय करेंगे और इन निर्णयों को फलीभूत किया जायेगा. देवडा ने कहा कि आज के दौर को देखते हुए निश्चित ही ओसवाल संघ समाज के हितैषी निर्णय करेगा. एक बात नक्की है कि सभी को विश्वास में लेकर काम होगा, आयोजन होंगे, योजनाएं बनेगी और क्रियान्वित होगी.