अमरावतीमुख्य समाचार

राहुल को काले झंडे दिखाने मनसैनिक शेगांव रवाना

सावरकर पर टिप्पणी का मामला

अमरावती/दि.18- वीर सावरकर का राहुल गांधी व्दारा अपमान किए जाने से आहत और अपने नेता राज ठाकरे के आदेशानुसार अमरावती जिले से सैकडों महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ता आज दोपहर शेगांव के लिए रवाना हुए. वे वहां राहुल गांधी की सभा में काले झंडे दिखाने का अपने नेता ठाकरे के हुक्म का पालन करेंगे.
शेगांव प्रस्थान करने वाले पदाधिकारियों में मनसे राज्य उपाध्यक्ष राजूभाउ उंबरकर, पप्पू पाटील, जिला उपाध्यक्ष राज पाटील, रिनाताई जुनघरे, कपिल निरगुण, शहर अध्यक्ष संतोष बद्रे, प्रविण डांगे, गौरव बांते, धीरज तायडे, बबलू आठवले, गजानन काजे, राम दुर्गे, प्रितेश अवघड, विवेक महल्ले, सचिन बावनेर, वेदांत तालन, नीतेश शर्मा, विजय पोटे, दिलीप गुरूलेकर, चेतन चौधरी, पार्थ भुजबल आदि अनेक का समावेश रहा. राहुल गांधी ने अकोला में वीर सावरकर का इतिहास कुरेदा. जिससे शिवसेना शिंदे गुट, भाजपा, मनसे जैसे दल खफा हो गए हैं. भाजपा की तरफ से राज्यभर में राहुल गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. जबकि मनसे के नेता राज ठाकरे ने राज्यभर से अपने पार्टी के पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं को शेगांव पहुंचकर राहुल गांधी को काले झंडे दिखाने का आवाहन किया था.

Related Articles

Back to top button