अमरावती/दि.28– शहर के प्रसिद्ध चार्टर्ड अकाउंटंट एवं योग प्रशिक्षक पूनम राठी की सुपुत्री मनस्वी राठी ने 96 फीसद से अधिक अंक प्राप्त कर कक्षा 10 वीं राज्य बोर्ड की परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त की है. वह रोज 6 घंटे पढाई करती थी. मनस्वी ने अपने पिता की तरह चार्टर्ड अकाउंटंट बनने की इच्छा जताई है. उन्होंने बातचीत में बताया कि, हंसते-खेलते बगैर कोई प्रेशर लिए अध्ययन किया. शायद इसी से शानदार सफलता मिली है. अपनी सफलता का श्रेय दादा-दादी, नाना-नानी, बडे पापा एवं बडे मम्मी तथा माता-पिता के साथ ही शिखर के संचालक एवं फ्रांसिस पटेल सर, असोले मैडम व होलीक्रॉस स्कूल की अध्यापिकाओं को देती है. पढाई के साथ खाना बनाना, कला और हस्तकला में भी मनस्वी को रुचि हैं.