अमरावती

अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के शाम मानव हिंदू धर्म विरोधी वक्तव्य ना करे

हिंदुत्वनिष्ठ संघटन की मांग, गाडगे नगर थाने में की शिकायत

अमरावती /दि.29– 3 डिसेंबर को सांस्कृतिक भवन मे शाम मानव का व्याख्यान रखा गया है. पहले से ही मानव हिंदु धर्म, देवी देवता, परंपरा, संत के बार मे गलत वक्तव्य प्रस्तुत करते है. अंधश्रद्धा के नाम पर हिन्दुओं की भावना दुखाते हैं. अब हिंदु राष्ट्र के लिये भी गलत विचार समाज मे फैला रहे हैं. श्याम मानव के होने वाले कार्यक्रम को रद्द कर उन्हें इस हेतू उनको नोटीस दि जाने की मांग हिंदुत्व संगठन के पदाधिकारियों गुरुवार की शाम गाडगे नगर थाने में की गई.

अमरावती के हिंदुत्व हित के लिए कार्य करने वाले पदाधिकारियों ने गुरुवार को गाडगे नगर पुलिस स्टेशन में निवेदन देकर श्याम मानव की 3 दिसंबर को होने वाली सभा को रद्द करने की मांग करते हुए निवेदन में कहा कि श्याम मानव हमेशा ही हिदुत्व के बारे में गलत बयान बाजी करते हुए हिंदू मन को दुखाते है. उन पर कार्रवाई की जाने की मांग भी इस समय की गई. शिकायत करते समय हिंदू महासभा के नितिन व्यास, हिंदू क्रांति सेना के हेमंत मालवीय, अतुल खोंड, श्रीराम सेना के कवल पांडे, कोमल बद्रे,कमलेश साहू, दुर्गेश सोलंके, तुषार वानखेड़े, हिंदु जनजागृति समिति के सतीश शेंद्रे, रोशन मुले, रोहन धोमने तथा निशिकांत मोहिते, राजू देवाडिया, रत्नाकर चरडे, विकास सावरकर आदि उपस्थित थे.

Back to top button