नवसारी रिंगरोड में कल मानवंदना कार्यक्रम
छत्रपति संभाजी महाराज की जयंती

* विधायक मिटकरी का व्याख्यान
* समिति और शोध प्रतिष्ठान का आयोजन
अमरावती/ दि. 13- धर्मवीर छत्रपति संभाजी महाराज की 368 वें जन्मोत्सव उपलक्ष्य बुधवार 14 मई को नवसारी रिंग रोड में छत्रपति संभाजी महाराज चौक पर शाम 7 बजे मानवंदना कार्यक्रम का आयोजन शोध प्रतिष्ठान और संभाजी महाराज उत्सव समिति ने किया है. विधायक अमोल मिटकरी का इस समय विशेष व्याख्यान होगा. विधायक मिटकरी महाराज के गौरवशाली इतिहास की शौर्य गाथा प्रस्तुत करेंगे. विधायक सुलभा खोडके का संभाजी महाराज चौक को शानदार बनाने भरपूर फंड देने के लिए स्नेहिल सत्कार किया जायेगा.
कभी नवसारी रिंगरोड चौक को ढाबे वालों का चौक माना जाता था. अब छत्रपति संभाजी महाराज चौक नामकरण किया गया है. अब यहां प्रति वर्ष 14 मई को महाराज की जयंती, 16 जनवरी को महाराज का राज्याभिषेक दिन एवं 14 मार्च को बलिदान दिवस पर अभिवादन कार्यक्रम होंगे. कार्यक्रम में बहादुर, पराक्रमी योध्दा को मानवंदना अर्पण करने आयोजित जयंती महोत्सव कार्यक्रम में सभी से उपस्थित रहने का आवाहन शोध प्रतिष्ठान के यश संजय खोडके और छत्रपति संभाजी महाराज उत्सव समिति ने किया है.