अमरावती

डेंगु बीमारी पनपने के लिए मनपा प्रशासन जिम्मेदार

निसार खान ने क्षेत्र में तुरंत सफाई की मांग की

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३० – अमरावती महानगर पालिका क्षेत्र में इन दिनों कहर बनकर टूट रहे डेंगू के प्रकोप के लिए अमरावती शहर कांग्रेस कमिटी सचिव निसार खान ने मनपा के स्वास्थ्य विभाग को इनके लिए जिम्मेदार बताया. उन्होंने मनपा आयुक्त को लिखे गये पत्र में कहा है कि मनपा का पूरा स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य अधिकारी शो-पीस बनकर रह गये है. ज्यादातर काम सिर्फ कागज पर किया जाता है. प्रत्यक्ष में कुछ नहीं ना साफ सफाई है ना दवा का छिडकाव है न पानी की निकासी सिर्फ साल में एक दो बार फॉगिन मशीन का शोर किया जाता है. वह भी जनता को गुमराह करने के लिए सफाई का काम बहुत जोर से चल रहा है. पूरे क्षेत्र में नालिया भरी पडी है. स्वास्थ्य अधिकारी व स्वास्थ्य निरीक्षक कभी राउंड पर नहीं आते. स्वास्थ्य विभाग का ९० प्रतिशत काम प्रभारी खुद नहीं करते दूसरे के भरोसे छोड़ दिया गया है. इन सब में आम नागरिको के लिए मरने की नौबत आ गई है. दवाखाने डेंगु के मरीजों से इतने फुल हो गये है कि डॉक्टर मरीजो को घर पर रहने की सलाह दे रहे हैे क्योंकि बेड खाली नहीं है.
इसलिए मनपा आयुक्त ने इस गंभीर विषय पर तुरंत दखल लेकर आम नागरिको की जान से खिलवाड करनेवालों पर कार्रवाई करना चाहिए व दैनिक सफाई किस प्रकार से की जानी चाहिए इस पर बारीक नजर रखनी चाहिए. कांगे्रस सचिव निसार खान ने कहा कि अगर मनपा स्वास्थ्य विभाग अगर इस समस्या का तुरंत हल नहीं निकाला गया तो वह जल्द ही इस पर आंदोलन करेंगे ऐसी चेतावनी भी उन्होंने दी.

Related Articles

Back to top button