अमरावती

मनपा चुनाव एकजूट होकर लडेंगे

संयुक्त रिपब्लिकन आघाडी का फैसला

* मराठी पत्रकार भवन में ली पत्रकार परिषद
अमरावती/ दि.11– महाराष्ट्र आघाडी सरकार के तीन वार्ड मिलाकर एक प्रभाग रचना नुसार चुनाव लडने का लिये निर्णय के कारण जनतंत्र की सत्ता का विकेंद्रीकरण न करते हुए बडी पार्टी के पास सत्ता केंद्रीत कैसे होगी, यह भाजपा सरकार के अनुसार प्रायोजित कार्यक्रम किये जाने की बात दिखाई दे रही है. जिसके कारण छोटे पार्टी संगठना निर्दलियों को बहुत कम अवसर मिलता है. वोटो का विभाजन न हो, इसके लिए शहर की रिपब्लिकन गतिविधियों की पार्टी व संगठनाओं को साथ लेकर एकत्रित चुनाव लडने का निर्णय लिया गया है. संयुक्त रिपब्लिकन आघाडी निर्माण करने का बैठक में फैसला लिया गया है, ऐसी जानकारी आज वालकट कंपाउंड स्थित मराठी पत्रकार भवन में आयोजित पत्रकार परिषद में दी गई.
पत्रकार वार्ता में पीरिपा के चरणदास इंगोले, खोरिपा के गोपीचंद मेश्राम, रिपबल्किन सेना के सतिश सियाले, भीम शक्ति संगठना के एड.पीएस खडसे, पब्लिक पार्लीमेंट के एड.सिध्दार्थ गायकवाड, रिपब्लिकन सेना के प्रा.विनायक दुधे, आजाद समाज पार्टी के मनीष साठे, भीम ब्रिगेड के राजेश वानखडे, जय संविधान संगठना के किरण गुडधे, पैंथर सेना की शितल गजभिये, समाधान वानखडे आदि उपस्थित थे. आगे उन्होंने बताया कि, मनपा चुनाव पूरी ताकत के साथ लडने के लिए सभी के सहमति से स्थापित की गई संयुक्त रिपब्लिकन आघाडी की अधिकृत घोषणा आज की गई. इसमें उपरोक्त पार्टी व संगठना के अलावा अन्य पार्टियों को शामिल करने का प्रयास है. इसके लिए अलग अलग पथक तैयार कर चुनाव की तैयारी जोरों से शुरु की गई है. मतों का विभाजन न होते हुए प्रत्याशी को सभागृह तक कैसे भेजा जाए, इसके लिए समविचारी पार्टियों ने आघाडी के साथ चुनाव लडने की तैयारी दर्शायी है. उन्हें प्रमुख रुप से प्रधानता दी जाएगी, ऐसी जानकारी इस समय दी.

Related Articles

Back to top button