अमरावती

सार्वजनिक वाचनालय विकास कार्य में रोडा बन रहे मनपा अधिकारी

बसपा ने जिलाधिकारी व मनपा आयुक्त को दिया निवेदन

अमरावती/ दि.22 – शहर के गणपति नगर में रहने वाले नागरिकों ने जेवड सर्वे नं. 37 की जगह पर सार्वजनिक वाचनालय की इमारत बनाई है, लेकिन इस इमारत के अन्य विकास कार्यों में मनपा के अधिकारी रोडा बनते जा रहे है. इसलिए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर बसपा की ओर से जिलाधिकारी व मनपा आयुक्त को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि, गणपति नगर में 400 लोगों के घर है. यह लोग तकरीबन 20 वर्षों से यहां रह रहे है. यहां से महावितरण की हाई स्टेशन लाइन 66 केवी भी गुजर रही है, जेवड सर्वे नं.37 में साल 2007 से यहां रहने वाले लोगों को विविध सामाजिक कार्यक्रम, सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए जगह नहीं थी. यहां के नागरिकों ने चंदा इकट्ठा कर पंचशील महिला बचत समूह निर्माण कर वहां पर साल 2005 से खाली जगह पर कार्यक्रमों का आयोजन करना शुरु किया. वहीं यहां पर सार्वजनिक वाचनालय का निर्माण कार्य शुरु किया, लेकिन मनपा प्रशासन के अधिकारियों ने यहां पर आकर कार्यालय की अनुमति नहीं लेने की जानकारी देते हुए इमारत का निर्माण कार्य रोक दिया है. यह इमारत अब भी अधुरी अवस्था में है, इसलिए विकास कार्यों में बाधा बनने वाले दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाई की जाए, अन्यथा बसपा की ओर से तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई.
निवेदन सौंपते समय प्रदेश सचिव दादारावजी उईके, कविता वासनिक, कुंदा वासनिक, सुधा वाघमारे, लता शेंडे, अलका भोवते, जितेंद्र पंचगाम, चंद्रमणी डोंगरे, राहुल सोमकुंवर, सूरज भगत, वसंत धंदर, अक्षय माटे, किरण तायडे, हिरालालजी पांडे, भगवान लोणारे, दिपक खांडेकर, जुम्मनभाई चावरे, नाजुकराव संदाशिवे, विजु किर्तक, श्याम सुर्यवंशी, राष्ट्रपाल दंदे, सिध्दांत आठवले, रमेश तायडे, प्रमोद शहारे, भैयालालजी बडगे, निर्मला बोरकर, राहुल ढोके, संदीप लोखंडे सागर डहाके, शुभम सुर्यवंशी, श्रेयस माटे, निलाताई भालेककर, बंटी वानखडे, विनय पाहाळन, किरण शहारे, देवेंद्र कांबले, रामभाउ पाटील, प्रमोद मेश्राम, धम्मदिप वानखडे, कुणाल पछेल, राहीत पछेल, दीपक पाटील, सुधाकर वानखडे, गणेश कलाणे, चिंतामन खोब्रागडे, प्रवीण मेश्राम, गजानन वानखडे, राधेश्याम शेंडे, राजू देवगडे, गजानन राउत, रमेश तायडे, गोपाल प्रधान, रामेश्वर बडगे, प्रवीण मेश्राम, रामकृष्ण रामटेके, किसन गवई, दिपक इंगले, संजय रामटेके, विनोद वाघमारे, अशोक भोयर, रवि तेलंग, अनिल तायडे, सुरेश भगत, चंद्रशेखर गजभिये वाय.एम.रामटेके आदि उपस्थित थे.

 

Back to top button