अमरावतीमहाराष्ट्र

गुलाल फेंकने के कारण पर से मंडल के कार्यकर्ता आपस में भिडे

अमरावती/दि. 23- गणेश विसर्जन रैली के दौरान गुलाल फेंकने के कारण पर से मंडल के कार्यकर्ता आपस में भीड गए. 18 सितंबर की रात 9 बजे के दौरान हमालपुरा के तानाजी चौक में यह घटना घटित हुई. कोतवाली के अमलदार दिनेश आखरे की शिकायत पर आरोपी आकाश शिंदे, योगेश जाधव, सचिन चव्हाण, कैलाश अजवे और संदीप जगदाले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक 18 सितंबर को संभाजी गणेश मंडल हमालपुरा की रैली तानाजी चौक में पहुंची. जहां गुलाल फेंकने के कारण पर से उनमें आपस में विवाद शुरु होने की जानकारी आखरे को मिली. इस आधार पर पुलिस का दल जब वहां पहुंचा तब मंडल के कार्यकर्ता आपस में गुलाल फेंकने के कारण पर से विवाद कर रहे थे. आखरे ने अपने सहयोगी जवानों की सहायता से इस विवाद को निपटाया और रैली आगे ले जाने कहा. फिर भी मंडल के कार्यकर्ता पुलिस की बात न सुनते हुए भारी मात्रा में गुलाल फेंक रहे थे. इस कारण तानाजी चौक में तनाव का वातावरण निर्माण हो गया था. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

 

Back to top button