मांडले हत्याकांड के आरोपी की तीसरी बार बढाकर मांगी गई कस्टडी
अब तक नहीं मिला लूट का पूरा माल
* तिवसा के स्वर्णकार संजय मांडले की हत्या का मामला
अमरावती/दि.5- तिवसा के बहुचर्चित संजय मांडले हत्याकांड में पकडे गए आरोपी रोशन तांबटकर के पीसीआर की अवधि आज खत्म हुई. ऐसे में पुलिस ने रोशन तांबटकर को एक बार फिर स्थानीय अदालत के समक्ष पेश करते हुए उसके पीसीआर की अवधि को बढाकर देने की मांग की. बता दें कि इससे पहले अदालत व्दारा रोशन तांबटकर को दो बार पुलिस कस्टडी रिमांड में लिया जा चुका है, लेकिन अब तक रोशन ताबंटकर ने संजय मांडले के घर से चुराए गए रुपयों व सोने के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी है. जिसका पता लगाने हेतु पुलिस ने लगातार तीसरी बार रोशन तांबटकर को अपनी कस्टडी में देने का निवेदन किया है.
ज्ञात रहे कि विगत 27 नवंबर की शाम तिवसा के त्रिमूर्ति नगर में रहने वाले सुवर्णकार संजय भगवंतराव मांडले की उनके ही निवासस्थान पर निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी गई. जिसे लेकर मांडे परिवार की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया था कि उनके घर से करीब 70 से 75 लाख रुपए का सोना और 3 लाख रुपए की नकद रकम को चुराया गया है. इस मामले की जांच करते हुए अगले 24 घंटे के भीतर तिवसा पुलिस ने ग्रामीण अपराध शाखा ने मिलकर आर्वी के देउरवाडा में रहने वाले रोशन तांबटकर नामक युवक को गिरफ्तार किया था. जो संजय मांडले के घर पर चल रहे निर्माण संबंधित काम पर गवंडी मिस्त्री के तौर पर काम किया करता था तथा रोशन तांबटकर ने लूटपाट के उद्देश्य से संजय मांडले की हत्या करने की बात भी कबूल की थी. जिसके बाद उसके घर से नकद रकम और सोना सहित करीब साढे सात लाख रुपए मूल्य का माल भी बरामद हुआ था. ऐसे में लूट के बाकी माल और नकद रकम का पता लगाने हेतु पुलिस ने रोशन तांबटकर को आज एक बार फिर अदालत में पेश करते हुए उसके पीसीआर की अवधि को बढाकर देने की मांग की है. समाचार लिखे जाने तक इस मामले को लेकर अदालत में सुनवाई जारी थी.