अपंग जनता दल सामाजिक संगठन की जिला कार्यकारिणी घोषित

अमरावती/ दि. 14-अपंग जनता दल सामाजिक संगठना महाराष्ट्र राज्य यह एक अराजकीय सामाजिक संगठना है. इस संगठन द्बारा पूरे महाराष्ट्र में अपंगों के न्याय व हक्क के कार्य शुरू है व अपंगों को केन्द्र व राज्य शासन के योजना की जानकारी अपंग जनता दल सामाजिक संगठन की ओर से अपंग बंधुओं को दी जाती है व उन्हें उनका लाभ मिले इसलिए निरंतर अपंग जनता दल सामाजिक संगठना कार्य करती है. जिसमें संस्थापक अध्यक्ष शेख अनिस पत्रकार की अध्यक्षता में जिला परिषद विश्राम गृह में अपंग जनता दल सामाजिक संगठन की बैठक संपन्न हुई. जिसमें अमरावती जिलाध्यक्ष पद पर मयुर मेश्राम, अध्यक्ष पद पर रूस्तम शेख व महिला जिला अध्यक्ष पद पर धनश्री पटोकार, महासचिव पद पर कांचन कुकडे, शहर महासचिव पद पर संदीप जयस्वाल, सचिव पद पर राहुल वानखडे, उपाध्यक्ष पद पर प्रमोद शेबे, जहीर खान, प्रभाकर राउत, सुनील दिघडे, इलियास, युनूस,गोपाल वनवे तथा मीडिया प्रमुख अनवर शहा, सलाहगार एड शेख मुब्बशिर की एक वर्ष के लिए जिला कार्यकारिणी घोषित कर नियुक्ति पत्र व पहचान पत्र दिया गया.