एमडी तस्करी मामले में चौथा आरोपी मो. शहजाद गिरफ्तार
अब भी कई ड्रग्ज तस्करों की तलाश जारी
अमरावती/दि.9 – कुछ दिन पूर्व स्थानीय अपराध शाखा पुलिस ने 300 ग्राम एमडी ड्रग्ज तस्करी का मामला उजागर करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. वहीं अब इस मामले में पुलिस ने मो. शहजाद मो. शकील (27, सुफियान नगर) नामक चौथे आरोपी को अपनी हिरासत में लिया है. जो इससे पहले पकडे गए 3 आरोपियों से माल लेकर दूसरों को बेचा करता था. ऐसे में अब पुलिस ने मो. शहजाद को हिरासत में लेकर यह पता लगाना शुरु किया है कि, वह किसे माल बेचता था और कौन-कौन लोग उसके पास एमडी ड्रग्ज खरीदने आते थे. इस जानकारी के सामने आने पर ड्रग्ज तस्करों व पेडलरों की फेहरिस्त अच्छी खासी बडी हो जाएंगी.
बता दें कि, इससे पहले स्थानीय अपराधा शाखा पुलिस ने एमडी ड्रग्ज तस्करी के मामले में खलीदोद्दीन जामीरोद्दीन (32, अकोला), अशफाक शेख (31, मुंबई) तथा शोएब अहमद शेख हसन (26, चांदनी चौक, अमरावती) नामक तीन आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया था. जिन्हें स्थानीय अदालत ने 13 मार्च तक पुलिस कस्टडी रिमांड में रखने का आदेश दिया है. वहीं अब इस मामले में एक और आरोपी पुलिस के हत्थे चढा है. जिससे पूछताछ करनी शुरु की गई है.