अमरावतीमुख्य समाचार

11 नवंबर से खुल सकती है कक्षा पहली से चौथी की शालाएं

जल्द घोषित हो सकता है निर्णय

अमरावती/दि.16- लगातार कोविड संक्रमण के खतरे एवं लॉकडाउन के चलते विगत डेढ वर्षों से सभी स्कूल व कॉलेज बंद पडे रहे. हालांकि अब कोविड संक्रमण की रफ्तार और असर कम होने के चलते धीरे-धीरे चरणबध्द ढंग से स्कुल व कॉलेज खोलने का निर्णय लिया जा रहा है. जिसके तहत 5 वीं से 12 वीं की कक्षाओं को शुरू कर दिया गया है. वहीं अब 1 ली से 4 थी की कक्षाओंवाली शालाओं को भी खोलने का निर्णय लिया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय शिक्षा दिवस का औचित्य साधकर दीपावली पश्चात 11 नवंबर से 1 ली से 4 थी की कक्षाओं को शुरू करने हेतु कृति प्रारूप तैयार किया जा रहा है.
बता दें कि, कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए पिछले शैक्षणिक सत्र के दौरान स्कूल व कॉलेज पूरी तरह से बंद रहे. वहीं जारी वर्ष में कोविड संक्रमण का असर सुस्त होते ही शहरी क्षेत्र में 8 वीं से 12 वीं तथा ग्रामीण क्षेत्र में 5 वीं से 12 की ऑफलाईन कक्षाएं शुरू कर दी गई है. ऐसे में इस समय राज्य में करीब 45 हजार शालाएं शुरू हो गई है. जिनमें रोजाना करीब 65 लाख विद्यार्थी हाजरी लगा रहे है. साथ ही सभी शालाओं में कोविड संबंधी नियमों का कडाई से पालन किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर 1 ली से 4 थी की कक्षाएं अब तक शुरू नहीं हुई है और इन कक्षाओं में पढनेवाले छोटे बच्चों की पढाई भी ऑनलाईन तरीके से ही चल रही है. हालांकि इतने छोटे बच्चों के लिए ऑनलाईन पढाई का तरीका कोई खास कारगर साबित नहीं हुआ है. साथ ही जिन विद्यार्थियों के पास एंड्राईड मोबाईल की सुविधा उपलब्ध नहीं है, उन्हें काफी समस्याओं व दिक्कतों का सामना भी करना पड रहा है. ऐसे में 1 ली से 4 थी की कक्षाओं को भी ऑफलाईन तरीके से शुरू किये जाने की मांग की जा रही है. जिसके मद्देनजर प्राथमिक शिक्षा संचालनालय द्वारा 1 ली से 4 थी की कक्षाओं को शुरू करने के बारे में तमाम आवश्यक नियोजन किये जा रहे है. ऐसी जानकारी शिक्षा विभाग से जुडे सूत्रों द्वारा दी गई है. साथ ही आगामी माह 1 ली से 4 थी की कक्षाओं को खोलने के मद्देनजर सभी प्राथमिक शालाओं में साफ-सफाई संबंधी काम भी शुरू कर दिये गये है.

Related Articles

Back to top button