अमरावती/दि.1- निजी पॉवर कंपनियों के साथ ही नियामक आयोग ने सरकारी कंपनी महावितरण को भी बिजली की दरेें आज से बढाने की सहमती दे दी है. जिससे प्रत्येक घरेलू बिजली बिल 4 से 10 प्रतिशत बढेगा. ऐसे ही दुकानदारों और उद्यमियों के भी बिल बढने वाले है. अगले वित्त वर्ष तक यह रेट 11 से 17 प्रतिशत बढ जाने की मंजूरी आयोग ने दी है. फिर भी अधिकृत घोषणा समाचार लिखे जाने तक नहीं हुई थी. केवल निजी कंपनियों की नई विद्युत दरें आज से लागू हुई है. महावितरण के उपभोक्ताओं को अधिकृत घोषणा पश्चात करंट लगेगा. उल्लेखनीय है कि बिजली कंपनी भले ही बाद में घोषणा करे मगर पिछली तारीख से नई दरे लागू कर सकती है. एक अन्य खबर में दावा किया गया कि 2025 तक 21 प्रतिशत दरवृद्धि होगी.