अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मंडल की खबर सही निकली

प्राध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया शुरु

* विषय जीएमसी का
अमरावती/दि.25-यहां का सरकारी मेडिकल कॉलेज इस शैक्षणिक वर्ष से शुरु करने के लिए गतिविधियां बढ गई है. जल्द ही मेडिकल कॉलेज को 24 सहायक प्राध्यापक तथा 38 वरिष्ठ निवासी मिलेंगे. इन पदों के लिए 22 जुलाई को साक्षात्कार भी हुए है. इसके साथही प्राध्यापक और सहयोगी प्राध्यापक यह दो पद भी भरे जाएंगे. इसके लिए आज साक्षात्कार हुए. अमरावती मंडल ने इस संबंध में पहले ही खबर प्रकाशित की थी. महायुति सरकार के निर्देश के बाद प्रशासन ने तेजी से कदम उठाए. प्राध्यापकों की नियुक्ति के लिए समाचार पत्र में विज्ञापन देने के साथ दो दिनों में साक्षात्कार प्रक्रिया पूर्ण की. अमरावती और संभाग के अनेक चिकित्सक यहां अध्यापन हेतु आगे आने की जानकारी सूत्रों ने अमरावती मंडल को दी.
राष्ट्रीय वैद्यकिय आयोग ने मेडिकल कॉलेज को अनुमति देने से इन्कार करने के बाद आयोग से फिरसे मंजूरी के लिए अपील करते के तहत मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से एनएमसी ने दर्ज की त्रुटियों को दूर करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे है. मेडिकल कॉलेज के लिए उपलब्ध इमारत की मरम्मत के काम को गति मिली है. इसके साथही आवश्यक टीचिंग स्टाफ के लिए भी अस्थायी प्राध्यापकों की भर्ती अधिष्ठाता स्तर पर की जा रही है. 22 जुलाई को 24 सहायक प्राध्यापक तथा 38 वरिष्ठ निवासी पदों के लिए साक्षात्कार हुए है. इसमें 75 के लगभग उम्मीदवारों ने साक्षात्कार देने की प्राथमिक जानकारी है. जल्द ही उनके नतीजे भी घोषित होंगे.

Related Articles

Back to top button