अमरावतीमुख्य समाचार

पोदार स्कूल के छात्रों का अध्ययन दौरा

अमरावती/दि 8- पोदार इंटरनेशनल स्कूल अमरावती द्वारा छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए नए उपक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसी श्रृंखला में स्कूल प्रशासन द्वारा शैक्षणिक स्मार्ट टूर का आयोजन ए.सी.बसेस के माध्यम से किया गया. जिसमें कक्षा ५ वीं तथा ६ वीं के छात्रों ने सहभाग लिया. यह स्मार्ट टूर नागपुर के रमन सायन्स सेंटर को ले जाया गया. इसमें छात्रों ने प्लॅनेटोरिअम शो जिसमें अंतरीक्ष से संबंधित विभिन्न गतिविधियों को समझा. इस स्मार्ट टूर को सफल बनाने टूर असिस्टंट जनरल मैनेजर चेतन गोसालिया तथा टूर इंचार्ज सचिन कोठाले के मार्गदर्शन मीनाक्षी मिश्रा, प्रज्ञा दर्जी, पोदार फॅकल्टी के टूर मार्गदर्शक शिक्षकों द्वार विशेष प्रयास किए गए.

Back to top button