* मनपा ने आज दी मंजूरी
अमरावती/दि.27- सुकली कम्पोस्ट डिपो के बगल में खराब और नाकारा कचरे को जमीन में दफन करने विशाल टैंक बनाए जाने का काम टेंडर प्रक्रिया पश्चात पुणे की आदर्श भारत इंवायरमेंटल प्रा.लि. को दिए जाने की जानकारी है. मनपा में आज दोपहर हुई प्रक्रिया में 7.26 करोड रुपए में यह टेंडर जारी होने की जानकारी देते हुए सूत्रों ने बताया कि, 3 फर्मो ने टेंडर भरा था. जिसमें से पात्र टेंडर 2 रहे. मुंबई की एनसीसीडीएफ को फाइनल प्रक्रिया से पहले अपात्र करार दिया गया. फिर नेशनल फार्मिंग भोपाल तथा आदर्श भारत में होड रही. आदर्श भारत को टेंडर जारी होने की जानकारी सूत्रों ने दी.
आयुक्त के कक्ष में हुई बैठक में डॉ. आष्टीकर के साथ शहर अभियंता खान, पवार, ठाकरे, चव्हाण आदि अधिकारी उपस्थित थे. केवल दो कंपनी के प्रतिनिधि हाजीर रहने की भी जानकारी सूत्रों ने दी. उन्होंने बताया कि, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सुकली कम्पोस्ट डिपो के पास विशाल टैंक बनाया जाना है. जिसमें लिकेज मेटेरियल डाला जाएगा. जितनी जगह वहां मनपा के पास उपलब्ध है उसमें आदर्श भारत टैंक निर्माण कर देगी. पूरा वेस्ट उसमें डाला जाएगा. इस टैंक के 3 से 5 वर्षो में भर जाने की संभावना है. उपरांत उसे बंद कर दिया जाएगा वह वेस्ट जमीन में दफन हो जाएगा. इस काम में बहुत सावधानी रखनी होती है. यह वेस्ट अत्यंत हानिकारक रहता है. पुणे की कंपनी को पहले भी अनुभव होने की जानकारी सूत्रों ने दी.