अमरावतीविदर्भ

मनपा में मंडप जांच व ध्वनि प्रदूषण शिकायत निवारण समिती गठित

आगामी पर्व व त्यौहारों को देखते हुए लिया गया निर्णय

प्रतिनिधी/दि.१५

अमरावती – आगामी समय में गणेशोत्सव व दुर्गोत्सव जैसे कई पर्व व त्यौहार पड रहे है. इस बात के मद्देनजर स्थानीय मनपा प्रशासन द्वारा अमरावती शहर में लगाये जानेवाले मंडप व पंडाल को अनुमति देने तथा उत्सव की कालावधी में होनेवाले ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने हेतु झोननिहाय स्तर पर मंडप-पंडाल जांच तथा ध्वनि प्रदूषण शिकायत निवारण प्रणाली (कक्ष) संनियंत्रण समिती का गठन किया गया है. निगमायुक्त प्रशांत रोडे की अध्यक्षता में गठित की जानेवाली इस समिती की बैठक १४ अगस्त को आयुक्त कक्ष में बुलायी गयी थी. जिसमें उपायुक्त योगेश पीठे, नरेंद्र वानखडे, अमित डेंगरे व श्रीमती विशाखा मोटघरे, सहायक आयुक्त श्रीकांतसिंह चव्हाण व काजी, उपअभियंता प्रमोद इंगले, सुहास चव्हाण, बी.के. तिरपुडे, श्रीरंग तायडे उपस्थित थे. इस बैठक में तय किया गया कि, ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण व नियमन अधिनियम के तहत तथा उच्च न्यायालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार सार्वजनिक पर्व व त्यौहारों के लिए लगाये जानेवाले मंडपों एवं ध्वनि प्रदूषण के बारे में प्राप्त शिकायतों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाये. साथ ही सार्वजनिक मंडलों को उत्सव हेतु मंडप व पंडाल लगाने की आवश्यक नियमों व शर्तों के तहत अनुमति दी जाये. साथ ही इस बैठक में आवाहन किया गया कि, यदि किसी मंडल द्वारा लगाये जानेवाले मंडप व पंडाल सहित ध्वनिक्षेपकों की वजह से आम लोगों को कोई तकलीफ होती है तो वे इस संदर्भ में मनपा झोन कार्यालय में अपनी शिकायत दे सकते है.

Related Articles

Back to top button