अमरावती

जिप शिक्षकों की विविध समस्याओं को तत्काल हल करें

महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति के प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.24- जिला परिषद के शिक्षकों की विविध समस्याओं के निवारणार्थ महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति की स्थानीय ईकाई के प्रतिनिधि मंडल ने जिप के प्राथमिक शिक्षणाधिकारी बुद्धभूषण सोनोने को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया है कि जिप के सहायक शिक्षक और विषय शिक्षक समेत मुख्याध्यापक, केंद्र प्रमुख, विस्तार अधिकारी के रिक्त पद पदोन्नति से भरने की प्रक्रिया तत्काल चलाई जाए, प्राथमिक शिक्षकों के प्रतिमाह वेतन में होने वाले विलंब के निवारणार्थ संगठना के पदाधिकारियों की जिला नियंत्रक समिति गठित की जाए, जिले में केंद्र प्रमुख व विस्तार अधिकारी (शिक्षण) के रिक्त पद का अतिरिक्त प्रभार नेट, सेट, पीएचडी धारक प्राथमिक शिक्षकों को सौंपा जाए, धारणी व चिखलदरा तहसील के शिक्षकों को 1500 रुपए प्रोत्सहन भत्ता लागू कर अदा किया जाए, न्यायालय के आदेश से समुपदेश हुए शिक्षकों को तत्काल कार्यमुक्त करने समेत विभिन्न मांगों का इसमें समावेश था. ज्ञापन सौंपने वालों में प्राथमिक शिक्षक समिति के जिलाध्यक्ष गोकुलदास राउत, सचिव संभाजी रेवाले, उर्दू संगठना के वसीम फरहद, शिक्षण परिषद के सुनील केने, जावेद जोहर व अन्य संगठना के पदाधिकारी उपस्थित थे, ऐसी जानकारी संगठना के प्रसिद्धि प्रमुख राजेश सावरकर ने दी है.

Related Articles

Back to top button