प्रतिनिधि/दि.१
अमरावती-११वीं की प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाईन आरक्षण का लाभ लेनेवाले विद्यार्थियों को प्रवेश के साथ गारंटीपत्र भरकर देना पड़ेगा.जिसके कारण विद्यार्थियों के साथ पालको को भी इस समस्या से जुझना होगा. ऑनलाइन प्रवेश के लिए गारंटी पत्र किसलिए, ऐसा सवाल पालको की ओर से उपस्थित किया जा रहा है.
विद्यार्थियों को आज से ही पोर्टल पर प्रवेश की प्रक्रिया करनी पड़ेगी. माध्यमिक शिक्षा संचालको की ओर से इस संबंध में नया टाईमटेबल नहीं मिला. जिसके कारण पुराने ही टाईमटेबिल के अनुसार ११ वीं के प्रवेश की ऑनलाइन प्रक्रिया चलाई जायेगी. शिक्षा विभाग के संकेतस्थल पर विद्यार्थियों के लिए ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया आज १ अगस्त से शुरू हो रही है. किंतु घटनात्मक आरक्षण का लाभ लेनेवाले विद्यार्थियों को गारंटीपत्र (हमीपत्र)देना पड़ेगा. जिनके पास जाति प्रमाणपत्र है. उन्हें हमीपत्र की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह बात स्पष्ट की गई है. इसमें एससी, एसटी, ओबीसी, एनटी,एसबीसी,मराठा समाज के आरक्षण का लाभ लेनेवाले विद्यार्थियों को कास्ट व्हॅलिडिटी न होने पर हमीपत्र अनिवार्य किया गया है.