-
18 दिनों से शुरु था अनशन
अमरावती/दि. 2 – श्रीजी इन्फ्रासेस कंपनी के खिलाफ पिछले 18 दिनों से शुरु रहने वाला जुना धामणगांव स्थित रुपराव मांडवगणे ने राज्यमंत्री बच्चू कडू के पुढाकार से गुरुवार को बेमियादी अनशन वापस लिया.
कंपनी के साइड से निकलने वाले धुएं से उनके खेत की फसल उध्वस्त हुई थी. उसके मुआवजे के लिए रुपराव मांडवगणे ने 15 मार्च से बेमियादी अनशन आरंभ किया था. उनकी तबीयत चिंताजनक हो जाने से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया था. उस समय उनके परिवार के छोटे-बडे सदस्यों ने बेमियादी अनशन की शुरुआत की थी. इस बीच 18 दिनों से शुरु रहने वाले इस अनशन का प्रहार के जिला प्रमुख प्रवीण हेंडवे ने लगातार पत्रव्यवहार किया. जिसकी राज्यमंत्री बच्चू कडू ने दखल लेते हुए तत्काल कृषि, महसूल, बांधकाम, पर्यावरण विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई थी. इन सभी विभागों को शासकीय समिति गठित कर समिति की रिपोर्ट में निश्चित हुई भरपाई की रकम किसान को मिलनी चाहिए, इस तरह के आदेश चांदूर रेलवे के उपविभागीय अधिकारी इब्राहिम चौधरी को दिये थे. इस समिति की रिपोर्ट पर रुपराव मांडवगणे को कुल 16 लाख 36 हजार 447 यह मुआवजा निश्चित किया गया है. कल गुरुवार को प्रवीण हेंडवे के माध्यम से राज्यमंत्री ने पत्र व्दारा मांडवगणे के परिवार को सहयोग का आश्वासन दिया.