अमरावती

मोदी केयर से बन सकते हैं आर्थिक रुप से सक्षमः मनदीपकौर सिद्धू

बिजीलैंड के विजय भुतड़ा का मार्गदर्शन कार्यक्रम

अमरावती/दि.14 – मोदी केयर प्रोडक्ट की खरीदारी के साथ और लोगों को जोड़कर हर भागीदार मोदी केयर का हिस्सा बन सकता है. सदस्यों के माध्यम से जोड़े जाने वाले हर व्यक्ति को नये सदस्य जोड़ने पर उसका लाभ मिलता रहेगा. यह उद्योग महिलाएं घड़ बैठे कर स्वयं को आर्थिक रुप से सक्षम बना सकती हैं. यह प्रतिपादन मोदीकेयर की जीबीडी मनदीपकौर सिद्धू ने किया. सांस्कृतिक भवन में रविवार को मोदी केयर (मल्टी लेवल मार्केटिंग) कंपनी की मराठवाड़ा टीम द्वारा उपस्थितों को मार्गदर्शन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन नांदगांव पेठ स्थित बिजीलैंड के प्रमुख विजय भुतड़ा की ओर से किया गया था.
मोदी केयर भारत की एक (मल्टी लेवल मार्केटिंग) कंपनी है. जो नेटवर्क मार्केटिंग के जरिए अपने प्रोडक्ट को कंज्यूमर तक पहुंचाती है. इस कंपनी की स्थापना 30 मार्च 12996 को समीर मोदी द्वारा की गइ है. समीर मोदी देश के जाने माने उद्योगपति के. के. मोदी के पुत्र हैं. उन्होंने व्यवसाय की नई संकल्पना को साकार किया है. इस समय मोेदी केयर के माध्यम से किस तरह हम नेटवर्क मार्केटिंग द्वारा घर बैठ खुद को आर्थिक रुप से सक्षम बना सकते हैं, इस बारे में जानकारी दी गई. इस समय मोदी केयर के डॉ. श्रावण रैपनवार, भगवान पाटील, डॉ. दीपाली पाटिल रैपनवार, सचिन देवकर ने उपस्थितों को विविध विषयों पर मार्गदर्शन किया. इस समय बिजीलैंड के विजय भुतड़ा को जन्मदिन निमित्त संत गजानन महाराज साहित्य संघ की ओर से प्रतिमा व पुष्पगुच्छ देकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई.
कार्यक्रम की प्रस्तावना विजय भुतड़ा ने की. इस अवसर पर रतनकांत भुतड़ा,रवीन्द्र भुतड़ा,कविता भुतड़ा, राजेन्द्र भुतड़ा, आरती भुतड़ा,संगीता भुतड़ा, गिरीश भुतड़ा,श्रद्धा भुतड़ा,गिरीश भुतड़ा, श्रद्धा भुतड़ा,सूरज भुतड़ा,परिणिता भुतड़ा,रोशनी भुतड़ा,पंखुडी भुतड़ा, वैष्णी भुतड़ा, राधिका भुतड़ा, कौतुक भुतड़ा, यश भुतड़ा सहित अन्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button