अमरावतीमुख्य समाचार

मंडी प्रशासन ने की सीपी आरती सिंह से भेंट

अनाज मंडी सहित थोक सब्जी व फल मंडी को खोलने मांगी अनुमति

अमरावती/दि.20- विगत एक सप्ताह से जारी कर्फ्यू में ढील दिये जाने के बावजूद इसका फायदा अमरावती कृषि उत्पन्न बाजार समिती द्वारा संचालित थोक सब्जी व फल मंडी को नहीं मिल पा रहा. क्योंकि शहर पुलिस द्वारा रोजाना सुबह 9 से शाम करीब 6 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है और शाम 6 से अगले दिन सुबह 9 बजे तक कर्फ्यू लागू रखा गया है. वहीं होलसेल सब्जी व फल मंडी में रोजाना सुबह 5-6 बजे से काम शुरू होता है और 9-10 बजे तक यहां कामकाज खत्म भी हो जाता है. साथ ही ग्रामीण इलाकों के किसान रात 1-2 बजे से साग-सब्जी व फल लेकर थोक बाजार में पहुंचते है. किंतु इस समय फिलहाल कर्फ्यू जारी रहने के चलते सभी संबंधितों को भारी तकलीफों का सामना करना पड रहा है. अत: पुलिस द्वारा होलसेल सब्जी व फल मंडी के लिए कर्फ्यू में ढील दी जाये. इस आशय की मांग फसल मंडी प्रशासन की ओर से शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह से की गई.
आज दोपहर मंडी सभापति अशोक दहीकर, उपसभापती नाना नागमोते तथा मंडी सचिव दिपक विजयकर ने पुलिस आयुक्तालय पहुंचकर शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह से मुलाकात की और उनका ध्यान नाईट कर्फ्यू की वजह से थोक सब्जी व फल मंडी के व्यवहार में आ रही दिक्कतों की ओर दिलाया. साथ ही कहा कि, विगत एक सप्ताह से फसल मंडी की थोक अनाज मंडी में भी कामकाज लगभग पूरी तरह से ठप्प पडा हुआ है. इस मंडी में अमरावती व भातकुली तहसील के किसानों द्वारा अपनी उपज लाकर बेची जाती है. किंतु विगत एक सप्ताह से लगातार कर्फ्यू जारी रहने के चलते यहां पर कृषि उपज की आवक नहीं हुई. वहीं अब चूंकि पुलिस प्रशासन द्वारा सुबह 9 से शाम 6 बजे तक दिन के समय कर्फ्यू हटा लिया गया है. अत: मंडी प्रशासन द्वारा सोमवार से अनाज मंडी में कामकाज शुरू करने का निर्णय लिया गया. किंतु थोक सब्जी मंडी व फल मंडी में कामकाज शुरू करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा नाईट कर्फ्यू में कुछ ढील दी जानी चाहिए.

Related Articles

Back to top button