अमरावतीमहाराष्ट्र

मैंडिबल फैक्चर रिडक्शन, फिक्सेशन शस्त्रक्रिया सफल

सुपर स्पेशालिटी में सेमाडोह बस हादसे में घायल का उपचार

अमरावती/दि.15– विभागीय सेवा संदर्भ अस्पताल में मैंडिबल फैक्चर रिडक्शन, फिक्सेशन शस्त्रक्रिया सफल की गई. जिससे सेमाडोह बस दुर्घटना में घायल महिला और 6 वर्ष की बालिका को राहत मिली हैं. उनका उपचार चल रहा है. अब प्रकृति खतरे से बाहर बताई जा रही है. डॉक्टर्स का दावा है कि इस तरह की शल्यक्रिया अमरावती में पहली बार की गई. दोनों ही मरीजों की हालत नाजुक थी. अब तेजी से उनकी स्थिती में सुधार हो रहा है.
बीपी लो, आईसीयू में भर्ती
उल्लेखनीय है कि गत 1 अक्तूबर को सेमाडोह धारणी में निजी बस नाले में गिर गई थी. जिससे चार लोगों की जान चली गई. हादसे में दो दर्जन से अधिक मुसाफिर जख्मी हुए थे. उनमें उपरोक्त महिला और बालिका का समावेश था. उनका रक्तचाप अत्यंत कमजोर हो गया था. अतिदक्षता विभाग में भर्ती कर मेडिकल रिपोर्ट में देखा गया कि हाईपोटेंशन, जबडे का फ्रेक्चर हो गया था. मरीज की स्थिती पीडा दायक थी. अत्यंत चिंताजनक थी.
डॉक्टर्स ने किया इन प्लांट
उपरोेक्त सर्जरी में मरीज के जबडे में फ्रेक्चर होने से ऑपरेशन कर इन प्लांट किया गया. बडी सावधानी डॉक्टर्स को बरतनी पडी. मरीजों को सफल सर्जरी के साथ-साथ महात्मा फुले जन आरोग्य योजना का लाभ दिया गया. डॉ. प्रितिश पडगव्हाणकर, डॉ.भूषण मुंदडा, डॉ. रोहीत मुंदडा, डॉ. तरडेजा, डॉ. अंकुश वानखडे, बधीरीकरण तज्ञ डॉ. राखी वानखडे, डॉ.अश्विनी मडावी, आर. एम. ओ.डॉ. माधव ढोपरे, डॉ. माधवी कासदेकर, महात्मा ज्योतिराव फुले योजना की डॉ. पायल रोकडे, डॉ. दिव्यानी मुंदाने, डॉ. श्याम गावंडे, समाजसेवा अधीक्षक शितल बोंडे, अधीसेविका चंदा खोडके, माला सुरपाम, इन्चार्ज सिस्टर संगीता आष्टेकर, कविता बेरड, प्रियंका गायकवाड, वैष्णवी मरकडे, शालिनी कावले, कशिश दामले, संतोषी चव्हाण, जीवन जाधव, जीवन तेलमोरे, भरत गावंडे, लक्ष्मण वालूकर, नेहा वासनीक इत्यादि का शस्त्रक्रिया में रोल रहा.

Related Articles

Back to top button