अमरावतीमुख्य समाचार

कोविड नियमों का पालन कर मनेगा क्रिसमस

सीपी डॉ. आरती सिंह ने जारी किया आदेश

अमरावती/दि.24- 24 व 25 दिसंबर की दरम्यानी रात क्रिश्चियन समाज बंधुओं द्वारा क्रिसमस पर्व के साथ ही प्रभु ईसा मसीह का जन्मदिवस मनाया जायेगा. जिसे देखते हुए शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह द्वारा ओमिक्रॉन स्ट्रेन खतरे के मद्देनजर प्रतिबंधात्मक आदेश व अधिसूचना जारी किये गये है. जिसमें क्रिश्चियन समाज बंधुओं को क्रिसमस पर्व की शुभकामनाएं देने के साथ ही कहा गया है कि, वे प्रतिबंधात्मक निर्देशों व नियमों का पालन करते हुए अपना धार्मिक पर्व मनाये.
इस अधिसूचना में सीपी डॉ. आरती सिंह द्वारा कहा गया है कि, चर्च में केवल 50 फीसद लोगों को ही उपस्थित रहने की अनुमति रहेगी. साथ ही चर्च में प्रभु ईसा मसीह के जन्म व जीवन को लेकर साकार की जानेवाली झांकी व क्रिसमस ट्री के आसपास सोशल डिस्टंसिंग व सैनिटाईजेशन के नियमों का कडाई से पालन किया जाना चाहिए. इसके अलावा चर्च में प्रभु ईसा मसीह के स्तुतीय गीत गाने हेतु गायकों के दल में कम से कम सदस्यों का समावेश किया जाये और सभी सदस्यों के लिए अलग-अलग माईक का प्रयोग किया जाये. चर्च के बाहर या परिसर में कोई दुकान अथवा स्टॉल न लगाया जाये और भीडभाड होनेवाले धार्मिक या सांस्कृतिक कार्यक्रम अथवा रैली व जुलुस का आयोजन भी न किया जाये. साथ ही ध्वनि प्रदूषण के नियमों का कडाई के साथ पालन किया जाये. इन सभी आदेशों का कडाई से पालन करने हेतु आवाहन करते हुए सीपी डॉ. आरती सिंह द्वारा कहा गया कि, ओमिक्रॉन वेरियंट की वजह से कोविड संक्रमण की तीसरी लहर को आने से रोकने हेतु सभी ने साथ मिलकर प्रयास करना चाहिए.

Related Articles

Back to top button