मंगल कार्यालय, बैंड पथक व ऑर्केस्ट्रा को अनुमति दी जाए
विवाह समारोह से संबंधित व्यवसायियों की मांग
मोर्शी / प्रतिनिधि दि.10 – तहसील के मंगल कार्यालय बैंड पथक, ऑर्केस्ट्रा व अन्य विवाह समारोह से जुडे व्यवसायियों को पूर्ण क्षमता के साथ अनुमति दी जाए ऐसी मांग संघर्ष समिति द्बारा तहसीलदार से की गई है. संघर्ष समिति द्बारा इस आशय का निवेदन तहसीलदार मोर्शी को सौंपा गया. निवेदन में कहा गया है कि कोरोना की पार्श्वभूमि पर बैंड पथक, मंगल कार्यालय, बिछायत केंद्र, कैटरस आदि सभी बंद कर दिए जाने की वजह से व्यवसायियों पर भूखे मरने की नौबत आन पडी है और यह सभी व्यवसाय बंद होने के मार्ग पर है.
मंगल कार्यालयों को मात्र 50 लोगों की उपस्थिती की अनुमति दी गई है. पिछले एक साल से मंगल कार्यालय बंद पडे है. मंगल कार्यालय से जुडे सभी व्यवसायियों के व्यवसाय भी ठप हो चुके है. जिसकी वजह से व्यवसायियों को अनकों आर्थिक संकटों से जूझना पड रहा है. शासन विवाह समारोह व धार्मिक कार्यक्रम को पूर्ण क्षमता के साथ अनुमति प्रदान करें साथ ही सभी व्यवसायियों को टैक्स व बैंक के ब्याज में छूट दे ऐसी मांग निवेदन द्बारा की गई है.