अमरावतीमुख्य समाचार

कल राणीसती दादाजी का मंगल पाठ

खंडेलवाल महिला मंडल का आयोजन

* भव्य झांकियों के साथ होगा आयोजन
* कोलकाता के कलाकार भी लेंगे हिस्सा
अमरावती/दि.24- खंडेलवाल समाज अंतर्गत कार्यरत खंडेलवाल महिला मंडल व्दारा कल रविवार 25 दिसंबर को बडनेरा रोड स्थित खंडेलवाल लॉन में अपरान्ह 1 बजे से राणीसती दादाजी का मंगल पाठ आयोजित किया जा रहा है. जिसमें ख्यातनाम गायिका संगीत नरेंद्र खंडेलवाल व्दारा मंगल गायन प्रस्तुत किया जाएगा. इसके साथ ही इस आयोजन के तहत अमरावती शहर में पहली बार कोलकाता के 70 कलाकारों व्दारा सुंदर झांकियों की प्रस्तुती दी जाएगी.
इस आयोजन की सफलता हेतु सर्वरी विजय खंडेलवाल, घनश्याम खंडेलवाल, दीपक खंडेलवाल, श्यामसुंदर खंडेलवाल, श्याम तांबी, रुपचंद खंडेलवाल, विनोद भुसर, आर.आर. खंडेलवाल, सुमीत खंडेलवाल, पीयुष खंडेलवाल, मनीष खंडेलवाल, शशांक खंडेलवाल, आलेख खंडेलवाल, शुभम खंडेलवाल, रेखा खंडेलवाल, सुनीता खंडेलवाल, सुलेखा खंडेलवाल, एकता खंडेलवाल, हर्षा खंडेलवाल, कविता खंडेलवाल, मेघा खंडेलवाल, प्राची खंडेलवाल, राखी खंडेलवाल, वर्षा खंडेलवाल, रुची खंडेलवाल, मोनिका खंडेलवाल, कोमल खंडेलवाल, शीतल खंडेलवाल, अदिती खंडेलवाल, प्रीति खंडेलवाल व सरोज खंडेलवाल आदि सहित खंडेलवाल समाज, खंडेलवाल वरिष्ठ नागरिक मंच, खंडेलवाल सेवा समिति, खंडेलवाल नवयुवक संघ तथा खंडेलवाल महिला मंडल के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता महाप्रयास कर रहे हैं.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए खंडेलवाल महिला मंडल की अध्यक्षा संतोष विजय खंडेलवाल एवं सचिव स्वीटी खंडेलवाल व्दारा सभी दादी भक्तों से इस आयोजन में उपस्थित रहने का आवाहन किया गया हैं.

Related Articles

Back to top button