![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2023/11/Untitled-9-copy-29.jpg?x10455)
* महिलाओं ने झूमकर किया आनंद व्यक्त
अमरावती/दि.21– आज श्री नारायणी माताजी श्री राणी सती दादीजी के आवला नवमी जन्मदिवस के शुभ अवसर पर मंगलपाठ का सुंदर आयोजन रॉयली प्लॉट स्थित सतीधाम मंदिर में उत्साह से किया गया. स्वर मीरा स्वरश्री ने मंगलपाठ आरंभ किया. दादीजी का 742वां जन्मदिन बडे ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. सुमधुर भजनों पर महिला भाविकों ने थिरककर आनंद व्यक्त किया. बडी संख्या में महिला भाविक इन पंक्तियों के लिखे जाने तक मंगलपाठ में सहभागी और मुग्ध थी.
उल्लेखनीय है कि राणी सती दादी के देश में गिनती के मंदिर है. जिसमें अमरावती का समावेश है. यहां दादी संबंधित उत्सवों का सदैव धूमधाम से और उत्साहपूर्ण आयोजन होता है. इसी कडी में आज बडे सवेरे 6 बजे दादीजी का केशर अभिषेक किया गया. दोपहर के सत्र में मंगलपाठ किया गया. दादीजी की स्कूल की कथा का बखान हुआ. ब्यावला धूमधाम से मनाया गया. विवाह में मेहंदी, हल्दी, गजरा उत्सव, झाला वारना, पाणीग्रहण संस्कार एवं विदाई का समावेश रहा. सैकडों भाविकों ने सुंदर अभूतपूर्व आयोजन का लाभ लिया. दादी का अलौकिक श्रृंगार हर किसी को अभिभूत कर गया. उसी प्रकार मंदिर में केले के स्तंभ, आम्र पल्लव एवं रंगबिरंगे गुब्बारों से अत्यंत सुंदर साजसज्जा की गई थी.