अमरावती

महिला के गले से मंगलसूत्र झपटा

अज्ञात चेन स्नैचर के खिलाफ अपराध दर्ज

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१८ – पथ्रोट पुलिस थाना क्षेत्र के परसापुर परिसर में अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवकों ने सडक से गुजर रही दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार महिला के गले से मंगलसूत्र झपट लिया. इसके बाद दुपहिया सवार चेन स्नैचर फरार हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार शिरजगांव में रहने वाले बालकृष्ण बडुकले 16 अगस्त की शाम अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से पथ्रोट की दिशा में जा रहे थे. इस बीच परसापुर क्षेत्र में उनके दुपहिया के पास बगैर नंबर वाली दुपहिया सवार दो युवक पहुंचे. इसमें से एक युवक ने बालकृष्ण बडुकले की पत्नी के गले से मंगलसूत्र दुपहिया पर बैठे हुए ही छिन लिया और फरार हो गए. चोरी गए मंगलसूत्र का मूल्य 40 हजार रुपए आंका गया है. पथ्रोट पुलिस ने अज्ञात दुपहिया सवार चेन स्नैचरों के खिलाफ धारा 394 व 34 के तहत अपराध दर्ज किया है.

Back to top button