अमरावतीमुख्य समाचार

महिला के गले से मंगलसूत्र झपटा

नंदनवन कॉलोनी परिसर की घटना

* शहर में फिर सक्रीय हो गए चेन स्नैचर

अमरावती/ दि.28- आयुक्तालय क्षेत्र में इन दिनों फिर से चेन स्नेैचर सक्रिय हो गये है. जिससे पुलिस प्रशासन की चिंताएं बढ गई है. त्यौहार के मद्देनजर बाजारों में बढती भीड का लाभ उठाते हुए महिलाओं के गले से मंगलसूत्र झपटने की घटनाएं बढती है. जिसपर अंकुश लगाने के लिए भीडभाड वाले क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन की ओर से अलग-अलग जगहों पर पुलिस का बंदोबस्त भी लगाया है. फिर भी चेन स्नैचर अपनी वारदात को अंजाम दे रहे है. बुधवार की रात नंदनवन कॉलोनी परिसर में चेन स्नैचिंग का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत गुरुवार को गाडगे नगर पुलिस थाने में दर्ज की गई.
मिली जानकारी के अनुसार नवसारी के नंदनवन कॉलोनी में रहने वाले राजू देशमुख के घर पर संजय गुजर किराये से रहते है. परिसर में ही भरने वाले बाजार में संजय गुजर और उनकी पत्नी सुनंदा सब्जियां खरीदने के लिए गए थे. सब्जियों की खरीददारी करने के बाद पति के साथ घर लोैटते समय पीछे से आये अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने सुनंदा गुजर के गले से 14 ग्राम सोने की चेन का मंगलसूत्र छिनकर फरार हो गया. जिसका मूल्य 30 हजार रुपए आका गया है. महिला के मुताबिक दुपहिया सवार काले कलर की हिरोहोंडा स्प्लेंडर पर सवार था.गाडगे नगर पुलिस ने सुनंदा गुजर की शिकायत पर अज्ञात चेन स्नैचर के खिलाफ धारा 392 के अपराध दर्ज किया है. घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी एम.एन.मकानदार, गाडगे नगर विभाग की सहायक पुलिस आयुक्त पूनम पाटील, अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक अर्जुन ठोसरे, गाडगे नगर पुलिस थाने के वरिष्ठ पीआई आसाराम चोरमले, सहायक पुलिस निरीक्षक महेश इंगोले, प्रदीप सालोके, पीएसआई राजेंद्र जठाले, अपराध शाखा के पीएसआई राजकिरण येवले ने घटनास्थल पर भेंट देकर जांच शुरु की है.

Related Articles

Back to top button