अमरावती

दिन दहाडे महिला के गले से मंगलसूत्र उडाया

प्रभात मंगल कार्यालय के सामने की घटना

अमरावती/दि.30 – रविवार को दोपहर 4 बजे प्रभात मंगल कार्यालय के सामने एक महिला रास्ते से जा रही थी, अचानक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने महिला के गले से 25 ग्राम का मंगलसूत्र झपट लिया. एक सप्ताह में मंगलसूत्र उडाने की यह तीसरी घटना है. पुलिस सूत्रों के अनुसार एनआर कॉलोनी की रहने वाली रितु अनुप चौधरी (27) दोपहर 4 बजे अपने किसी काम से जा रही थी.
मंगल कार्यालय के सामने जैसे ही वह महिला पहुंची अचानक एक मोटरसाइकल पर दो युवक सवार थे जिसमें पिछे बैठे युवक ने महिला के गले से 25 ग्राम का मंगलसूत्र झपट लिया और वहां से फरार हो गए. मंगलसूत्र की कीमत 62 हजार बतायी गई. उक्त महिला ने घटना की शिकायत राजापेठ पुलिस में दर्ज की, और अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया.

Back to top button